World Cup 2023: क्या बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं? पाकिस्तानी टीम में हाथापाई! PCB ने तोड़ी अपनी चुप्पी
Pakistan Cricket Team: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी टीम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम अलग-थलग पड़ गए हैं.
PCB On Pakistan Cricket Team: क्या पाकिस्तानी टीम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है? क्या कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) टीम में अलग-थलग पड़ गए हैं? दरअसल, टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने बाबर आजम की टीम को हराया. इस तरह पाकिस्तानी टीम को लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम का माहौल बदल गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई.
'पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हुई हाथापाई'
इसके अलावा कई पाकिस्तानी पत्रकारों ने पाकिस्तान टीम में लड़ाई पर पोस्ट किया है. इन पत्रकारों का कहना है कि पाकिस्तानी टीम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी आपस में भिड़ गए. वहीं, बाबर आजम को खिलाड़ियों का साथ नहीं मिल रहा है. बाबर आजम टीम में अलग-थलग पड़ गए हैं. साथ ही पाकिस्तानी पत्रकारों ने कहा कि पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद पूरे मसले पर बड़ा खुलासा करेंगे.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या सफाई दी?
वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे मसले पर अपनी बात रखी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि हम इन बातों को पूरी तरह खारिज करते हैं. वर्ल्ड कप खेल रही टीम के खिलाड़ियों के बीच कोई मसला नहीं है. हमारी टीम में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है.कुछ मीडिया ग्रुप अफवाह फैलाने का काम रही है
कुछ मीडिया ग्रुप अफवाह फैलाने का काम रही है- पीसीबी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा कि कुछ मीडिया ग्रुप अफवाह फैलाने का काम रही है. हमारी टीम पूरी तरह एकजुट है, इन दावों के लिए कोई सबूत नहीं है. इस तरह की अफवाहों से हम निराश हैं. साथ ही आगे लिखा कि अफवाह फैलना वाले मीडिया ग्रुप को पत्रकारिता की नैतिकताओं का ख्याल रखना चाहिए. इस तरह के झूठे अफवाहों से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-