Gautam Gambhir: '1 दिन में 400 रन और 2 दिन... ', हेड कोच गौतम गंभीर ने बता डाला अपना प्लान
IND vs NZ: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
Gautam Gambhir On Indian Batsman Approach: पिछले दिनों भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया. इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया. इससे पहले भारत ने अपने घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को 4-1 से हराया, लेकिन जिस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उसका अंग्रेज गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. हालांकि, उस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ थे. टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का भारतीय हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया. राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच बने.
बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती
भारत ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी. भारतीय टीम अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर भारत-न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने खुद को आजमाना चाहेगी. वहीं, इससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है. गौतम गंभीर ने बताया कि हेड कोच के तौर पर वह किस तरह की टीम इंडिया चाहते हैं?
'हम ऐसी टीम चाहते हैं जो 1 दिन में 400 रन बनाने के साथ ही...'
गौतम गंभीर ने कहा कि हम ऐसी टीम चाहते हैं जो 1 दिन में 400 रन बनाने का माद्दा रखती हो. साथ ही हमारी वह टीम 2 दिन बल्लेबाजी कर सकें. भारतीय कोच का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों में आक्रामकता और हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालने की काबिलियत हो. बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
ये भी पढ़ें-