IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट में बारिश की वजह से रद्द हुआ पहले दिन का खेल, BCCI ने दिया अपडेट
IND vs NZ Score Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरु में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाना है. लेकिन बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया.
LIVE
Background
IND vs NZ Score Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पिछली सीरीज में बांग्लादेश को रौंदा था. भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी फॉर्म में हैं. हालांकि फिर भी उसे न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिल सकती है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला बुधवार से शुरू हो रहा है. भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो यशस्वी जयसवाल के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करने आ सकते हैं.
बेंगलुरु टेस्ट बारिश की वजह से प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो पहले दिन बारिश हो सकती है. यहां मौसम भी ठंडा है. मैच और मैदान के कुछ हिस्से को मैच से पहले पूरी तरह ढक दिया गया था. अब बारिश की वजह से मैदान पर हल्की नमी भी हो सकती है. अगर न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम के लिए टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे ओपनिंग के लिए आ सकती हैं. टीम विल यंग को भी मौका दे सकती है. रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल की लगभग तय है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में रोहित के साथ यशस्वी और शुभमन गिल की जगह लगभग तय है. ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी मौका मिल सकता है. रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी घातक है. जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है.
भारत-न्यूजीलैंड बेंगलुरु टेस्ट के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन -
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, विल ओरूर्के, अजाज पटेल
IND vs NZ Live Score: बारिश की वजह से रद्द हुआ पहले दिन का खेल
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया. पहले दिन टॉस तक नहीं हो चुका. अब पहले दिन के खेल को रद्द कर दिया गया है. अब मैच के दूसरे दिन गुरुवार को सुबह 8.45 बजे टॉस होगा. वहीं खेल 9.15 बजे से शुरू होगा.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
IND vs NZ Live Score: ग्राउंड चेक करने पहुंचे अंपायर्स
अंपायर्स पिच और मैदान को देखने पहुंच चुके हैं. पिच के पास का कुछ हिस्सा ठीक नहीं लग रहा है. पिच अभी भी ढकी हुई है. हालांकि बारिश बंद हो चुकी है.
IND vs NZ Live Score: बारिश रुकी, जल्द हट सकते हैं कवर्स
बेंगलुरु से एक अच्छी खबर है. बारिश रुक चुकी है. लिहाजा अब कवर्स को हटाया जा सकता है. लेकिन टॉस कब होगा, इसको लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
IND vs NZ Live Score: नहीं रुकी बारिश
ताजा अपडेट के मुताबिक लंच खत्म होने के बाद भी बारिश नहीं रुकी. सिर्फ बारिश रुकने का इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि बारिश रुकने के करीब 60 मिनट बाद ही मैच शुरू हो सकता है.
IND vs NZ Live Score: कोई अच्छी खबर नहीं
बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट का पहला सेशन बिना कोई गेंद फिके ही समाप्त हो गया. बारिश के कारण अब तक टॉस भी नहीं फेंका गया.