भारतीय क्रिकेट में देवाशीष मोहंती को मिली अहम जिम्मेदारी
1999 विश्व कप के स्टार भारतीय गेंदबाज देबाशीष मोहंती को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय जूनियर चयन पैनल में शामिल किया गया है.

1999 विश्व कप के स्टार भारतीय गेंदबाज देबाशीष मोहंती को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय जूनियर चयन पैनल में शामिल किया गया है.
प्रशासकों की समिति(सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने इस नए घटनाक्रम की पुष्टि की.
राय ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने देबाशीष मोहंती को जूनियर चयन पैनल में पांचवें सदस्य के रूप में शामिल किया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कहा गया है कि यह पांच सदस्यीय पैनल होना चाहिए तो हमने क्रिकेट सलाहकार समिति को कुछ नाम भेजे थे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि सचिन (तेंदुलकर), सौरव (गांगुली) और वीवीएस लक्ष्मण ने अपने अपने कारणों से इस पर सलाह देने से इन्कार कर दिया. इसलिए जो नाम उपलब्ध थे उनमें देबाशीष के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक मैच खेलने का अनुभव था. इसलिए उन्हें नियुक्त किया गया.’’
तेंदुलकर ने इसलिए इन्कार किया क्योंकि उनके बेटे अर्जुन जूनियर टीम में चयन के दावेदार हैं जबकि गांगुली कैब के अध्यक्ष हैं और लक्ष्मण आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर हैं.
मोहंती ने भारत की तरफ से 1997 से 2001 के बीच 45 वनडे खेले. वह 1999 विश्व कप में खेले थे.
राय ने कहा, ‘‘आशीष कपूर ने पूर्व में वापसी की थी. अमित शर्मा की भी पैनल में वापसी हुई थी. वेंकटेश प्रसाद के इस्तीफे के कारण एक पद खाली पड़ा था जिसे हमें जल्द से जल्द भरना था.’’
पैनल के अन्य दो सदस्यों में ज्ञानेंद्र पांडेय और राकेश पारिख शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















