By: abp news | Updated at : 31 Oct 2021 08:07 PM (IST)
सामंथा प्रभु (फाइल फोटो)
Samantha Is Moving On: किसी ने सही कहा है कि अगर हम चीज़ों को ज्यादा वक़्त तक पकड़े रखते हैं तो वो चीज़ें हमें ही दुख देती हैं. इसी बात की मिसाल देते हुए टॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा सामंथा प्रभु ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पुराने वॉड्रोब को साफ करती हुई नजर आ रही हैं. इसमें उन्होंने ऑर्गेनाइजिंग कंसल्टेंट की मदद ली है. वीडियो शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा- जाने देना कभी कभी एड करने से ज्यादा जरूरी होता है.
इस वीडियो में सामंथा बता रही हैं कि ''मेरा आधे से ज्यादा क्लोसेट अब मेरे लिए नहीं रहा. एक्ट्रेस ने बताया कि जब भी वो स्ट्रेस में होती हैं, वो सफाई करना पसंद करती हैं. तो पता नहीं कि इसमें कोई कनेक्शन भी हैं''
बता दें हाल ही में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने भी ऐसा ही वीडियो अपलोड किया था. जिसमें उनके पति शाहिद उनकी मदद करने देखे गए थे. इसे फैंस ने खूब पसंद किया. और देखते ही देखते वायरल हो गया. अब सामंथा अपने इस कोशिश के जरिए ये बताना चाहती हैं कि कैसे वो उन चीजों को जाने दे रही हैं जिनकी उन्हें जरूरत नहीं हैं.
साउथ इंडस्ट्री का सबसे मशहूर कपल सामंथा और नागा चैतन्य अब अलग हो चुके हैं. सामंथा ने अपने सोशल मीडिया से नागा की सारी यादें भी मिटा चुकी हैं और खुश रहने के लिए अलग अलग तरीके अपना रही हैं.
अनुपमा फेम रूपाली गांगुली से 20 साल बाद आरती सिंह ने की मुलाकात, पुराने दिन किए याद
यश कुमार की 100वीं फिल्म 'विधवा बनी सुहागन' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखिए धमाकेदार झलक
पिछले 8 साल में बॉलीवुड में ए आर रहमान के हाथ से गया काम, बोले- जो क्रिएटिव नहीं हैं, पावर उनके पास है
इस हीरोइन को पीरियड्स में करना पड़ा धनुष संग रोमांस, बोलीं- मेरे पास बदलने के लिए कपड़े नहीं थे
Border 2 Trailer Out: 'बॉर्डर 2' का देशभक्ति से भरा ट्रेलर रिलीज, सनी देओल की दहाड़ से फिर दहला पाकिस्तान
गाजियाबाद में त्योहारों से पहले 16 फरवरी तक BNS की धारा 163 लागू, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
Iran protests LIVE: मिडिल ईस्ट की ओर से बढ़ रहा US नौसेना बेड़ा, ट्रंप की धमकियों के बीच ईरान ने खोला अपना हवाई क्षेत्र
U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 107 पर ढेर यूएसए; हेनिल पटेल ने लिए 5 विकेट
तेलंगाना की राजनीति में बड़ा उलटफेर, विधानसभा अध्यक्ष ने खारिज की दलबदल याचिका, BRS को लगा झटका