Aryan Khan Drugs Case: शत्रुघ्न सिन्हा का रिएक्शन- खुशनसीब हूं कि मेरे बच्चे ड्रग्स में नहीं पड़े, SRK के बेटे आर्यन को लेकर कही ये बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आर्यन खान मामले पर बात करते हुए अपने तीनों बच्चों की तारीफ की है. साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लेकर भी गंभीर बात कही है.
Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले (Aryan Khan Drugs Case) में जमानत मिल चुकी है और वो अपने घर मन्नत पहुंच गए है. इस बीच आर्यन को लेकर बॉलीवुड की तरफ से कई प्रतिक्रियाएं सामने आई है. अब बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आर्यन खान मामले पर बात करते हुए अपने तीनों बच्चों की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वो भाग्यशाली हैं कि उनके बच्चे लव, कुश और सोनाक्षी सिन्हा ड्रग्स नहीं लेते हैं. इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या सेलिब्रिटी पेरेंट्स का अपने बच्चों को सही रास्ता दिखाना मुश्किल होता है, तो इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि- चुनौती हो या ना हो, ऐसा जरूर होना चाहिए.
सिन्हा ने आगे कहा कि ' मेरा शुरू से मानना है, मैं तो प्रीच और प्रैक्टिस करता हूं. एंटी टोबैको कैंपेन करता हूं. मैं हमेशा से कहता हूं ड्रग्स को ना कहो और तंबाकू को त्याग दो. उन्होंने अपने बच्चों की तारीख करते हुए कहा कि आज मैं इस मामले में खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि लव, कुश और सोनाक्षी मेरे बच्चे हैं और फक्र से कह सकता हूं कि इनकी परवरिश इतनी अच्छी हुई है कि इनको किसी भी तरह की ऐसी आदत है और ना ही कभी इनके बारे में ऐसा सुना है.'
उन्होंने आगे आर्यन के बेल पर बात करते हुए कहा कि न्याय सही तरीके से होने चाहिए आर्यन को सिर्फ इसलिए माफ नहीं कर देना चाहिए कि वो शाहरुख के बेटे हैं और ना ही इसलिए उन्हें टारगेट भी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: