By: ABP Live | Updated at : 22 Jul 2022 04:02 PM (IST)
सैफ अली खान, करीना कपूर खान, अमृता सिंह : फाइल फोटो
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Wedding: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी शादियां हुईं जो हमेशा के लिए नहीं चल पाईं. उन्हीं जोड़ियों में से एक जोड़ी अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की भी थी. इस जोड़ी ने साल 1991 में शादी की थी, लेकिन ये जोड़ा साल 2004 में अलग भी हो गया. इसके बाद साल 2012 में पांच साल डेट करने के बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर खान से शादी कर ली. शादी से पहले सैफ ने करीना कपूर की सलाह पर अमृता सिंह को एक खत लिखा था.
सैफ अली खान का खुलासा
सैफ अली खान करण जौहर के शो कॉफी विद करण में खुद इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि करीना से शादी से पहले उन्होंने अमृता सिंह को एक खत लिखा था. सैफ ने खत मे जिंदगी में शुरू हो रहे नये चैप्टर का जिक्र किया था. इसके साथ बहुत सी पुरानी बातों का भी जिक्र किया था और अमृता सिंह को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं.
सैफ के साथ शो में उनकी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी आई थीं. शो के दौराना सारा ने बताया था कि खत पढ़ने के बाद उन्होंने सैफ को फोन कर कहा था कि वो पहले तो एक फॉरमैलिटी के तौर पर शादी में आने वाली थीं. हालांकि उन्होंने बताया कि सैफ के पत्र के बाद उनकी मां ने पिता की दूसरी शादी के लिए अपनी बेटी को खुद तैयार करके भेजा था. इसेक साथ अमृता सिंह (Amrita Singh) ने ये भी कहा था कि वहां पर अच्छा टाइम बिताओ और पिता के लिए वहां रहो.
तो इस वजह से टूट गया था Dilip Kumar और मधुबाला का रिश्ता, वजह जानकर लगेगा शॉक
Dhurandhar Box Office Day 28: साल बदलते ही तेजी से बढ़ी 'धुरंधर' की कमाई, न्यू ईयर में बनने जा रहा इतिहास
IKKIS X Review: धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े देख फैंस हुए इमोशनल,अगस्त्य नंदा की एक्टिंग ने जीता दिल
विजय देवरकोंडा ने लेडी लव रश्मिका मंदाना संग विदेश में किया न्यू ईयर का वेलकम? तस्वीरें हुईं वायरल
New Year 2026: साल के पहले दिन अनुपम खेर ने बताया अपना रेजोल्यूशन, इन लोगों की करेंगे मदद
नए साल का वेलकम करते हुए ईशा देओल को सताई पिता धर्मेंद्र की याद, तस्वीर शेयर कर लिखा- 'लव यू पापा'
महाराष्ट्र महानगर पालिका LIVE: पूर्व सांसद किरीट सोमैया के बेटे की जीत तय! दिलचस्प हुआ समीकरण
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का किया ऐलान, टीम में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की एंट्री
Haq OTT Release Date: 'हक' से शुरू हुआ नया साल 2026, कुछ ही घंटों में ओटीटी पर रिलीज होगी यामी गौतम की फिल्म