शादी के बाद तो वैसे तो लड़का और लड़की दोनों की ही जिंदगी में कई तरह के बदलाव देखने के मिलते हैं. यह बदलाव सामने वाले के लिए अच्छे भी हो सकते हैं और कुछ खराब भी. जी हां, आज हम आपको ऐसे ही कुछ बदलावों से वाकिफ कराने वाले हैं जो आपको हर शादी के जोड़े को दूसरों से शेयर करते सुना होगा.
यह बदलाव पार्टनर को अच्छे भी लग सकते हैं और नहीं भी. पर इन बदलावों के कारण आप उनसे दूरी बनाने लगे या उनसे नाराज होने लगे यह सही नहीं है. अगर आपको लगता है कि यह तो कुछ ज्यादा होने वाली बात है तो आप अपने पार्टनर को समझाएं ताकि वह उस चीज को देहराए नहीं. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में.
प्रीफेंस में आ जाते हैं बदलाव शादी से पहले आपकी जिंदगी में भले ही ऑफिस और दोस्त मायने रखते हों पर बाद में आपका लाइफ पार्टनर आपकी पहली प्रार्यरटी बना जाता है.
कम्फर्टेबल हाके जाना शादी के पहले आप भले ही एक दूसरे के सामने कई चीजों को करने से असहज महसूस करते हों पर शादी के बाद ऐसा बिलकुल भी नहीं रह जाता. पार्टनर आपके साथ कम्फर्टेबल महसुस करता है और आम दिनर्चया की चीजों को जैसे बिना नहाए चाय पीना, टॉयलेट में समय बिताना और ब्रशिंग का समय आदि चीजों में आपको बदलाव देखने को मिल जाते हैं.
खामियों को भी होगा स्वीकारना दूर से हर चीज अच्छी लगती है पर पास से. यह मोहवारा शादी के बाद हर कपल पर अप्लाई होता है इसलिए आपके पार्टनर की कोई चीज आपको पता नहीं थी और वो ऐसा है तो आपको उसी चीज के साथ अपनाना होगा या तो उन्हें समझाना होगा.
जिम्मेदारी लेना शादी के बाद कपल एक दूसरे के जिम्मेदार बन जाता है. शादी से पहले वह बेपरवाह हो कर अपनी लाइफ जीता है पर बाद में एक दूसरे की जिम्मेदारी का एहसास होता है जो शादी के बाद हर कपल में देखने को मिलने लगता है.
पार्टनर की तरीफ करना शादी के बाद आपको अपने पार्टनर की तारीफ करने का भी हुनर आ जाता है. यह एक सबसे बड़ा बदलाव आपमें देखने को मिलता है. जो आपके पार्टनर को पसंद भी आता है.
सिर्फ स्वाद नहीं सेहत का खजाना होती है चटनी, जानें ठंड में इसे खाना क्यों जरूरी?
Kharmas Rules: खरमास में पड़ जाए एनिवर्सरी या बर्थडे तो क्या कर सकते हैं ग्रैंड सेलिब्रेशन
Daily Puja Tips: पूजा में कौन सी सामग्री दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं कौन सी नहीं, जानें
Merry Christmas Wishes: क्रिसमस के मौके पर अपनों को भेजें ये खास विशेज, बोलें- 'मैरी क्रिसमस'
फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद क्यों महसूस होता है दर्द, तुरंत क्यों आने लगती है नींद?
दिल्ली में सेकेंड हैंड कार-बाइक खरीदने के नियम में बड़ा बदलाव, जान लें अपडेट, वरना होगा एक्शन
दिग्गज क्रिकेटर के घर टूटा दुखों का पहाड़, पिता के निधन पर किया इमोशनल पोस्ट
किस देश में हर घंटे हो रही सबसे ज्यादा लोगों की मौत, रिपोर्ट में सामने आए हैरान करने वाले आंकड़े, जानें भारत कौनसे नंबर पर
100 करोड़ कमाना आज आम बात है, लेकिन पहली बार ऐसा करने वाला एक्टर कौन था?