By: विक्रम सिंह जाट | Updated at : 09 Jan 2022 02:14 PM (IST)
गैंगरेप का बदला लेने के लिए रची गई थी साजिश
Ratlam Crime: उज्जैन संभाग के रतलाम जिले में हत्या का सनसनीखेज खुलासा सुनकर लोग भी कांप गए. दुष्कर्म का बदला लेने के लिए एक युवक ने डेटोनेटर और जिलेटिन के जरिए धमाका किया. धमाके में गैंगरेप (Gang rape) के एक आरोपी की मौत हो गई. हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने साजिश रचने वाले को गिरफ्तार किया और गैंगरेप का भी मामला दर्ज किया गया है. रतलाम के रत्तागढ़खेड़ा में चार जनवरी को डेटोनेटर (Detonator) और जिलेटिन (Gelatin) के जरिए लाला सिंह के खेत में धमाका हुआ था. धमाके में लाला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने तीन थानों के अधिकारियों को जांच के लिए लगाया और घटना का खुलासा करने के लिए 10000 रुपए का इनाम भी रखा. हत्याकांड का खुलासा होने पर पुलिस के भी कान खड़े हो गए. एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि वारदात के पीछे रत्तागढ़खेड़ा निवासी सुरेश लोढ़ा का हाथ निकला.
सुरेश ने सिमलावदा में रहने वाले बद्रीलाल पाटीदार से वारदात को अंजाम देने के लिए डेटोनेटर और जिलेटिन खरीदे. इसके बाद लाला सिंह के खेत में डेटोनेटर और जिलेटिन से बोरिंग के स्टार्टर कनेक्शन में कर दिया. जैसे ही लाला सिंह ने मोटर चालू की, जोरदार धमाका हुआ और घटना में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बद्रीलाल पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया है. बद्रीलाल पाटीदार बिना लाइसेंस के डेटोनेटर और जिलेटिन बेच रहा था.
आरोपी बद्रीलाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके पास से डेटोनेटर और जिलेटिन की छड़ भी बरामद की है. रत्तागढ़खेड़ा में वारदात का खुलासा करते हुए एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि सुरेश लोढ़ा की पत्नी गांव के ही पूर्व सरपंच भंवरलाल के यहां काम करती थी. आरोपी भंवरलाल ने मौके का फायदा उठाकर सुरेश की पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इस वारदात में लाला सिंह और दिनेश जाधव ने भी उसका साथ दिया. घटना की शिकायत सुरेश ने पुलिस में नहीं की बल्कि तीनों की हत्या के लिए साजिश रची.
बाल-बाल बच गया पूर्व सरपंच
वारदात से 6 माह पहले भी सुरेश ने पूर्व सरपंच भंवरलाल के खेत में डेटोनेटर और जिलेटिन के जरिए उसकी हत्या की साजिश रची थी, वहां भी धमाका हुआ था मगर पूर्व सरपंच भंवरलाल बच गया. इस घटना की शिकायत भंवरलाल ने पुलिस में दर्ज नहीं कराई थी, क्योंकि उसे इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि उसकी हत्या की साजिश रची गई थी, उसने घटना को हादसा समझते हुए किसी को वारदात की जानकारी तक नहीं दी.
गैंगरेप मामले में बने तीन आरोपी
लाला सिंह की हत्या का खुलासा कर पुलिस ने सुरेश का बयान लिया और बयान के आधार पर गैंगरेप का भी मामला दर्ज किया. गैंगरेप मामले में पूर्व सरपंच भंवरलाल, दिनेश जाधव और लाला सिंह को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने आरोपी भंवर लाल और दिनेश जाधव को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को आगे न्यायालय में पेश किया जाएगा.
मध्य प्रदेश: श्योपुर से कांग्रेस विधायक का अनोखा प्रदर्शन, 500 गोवंश लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट
इंदौर: 70 लाख की आतिशबाजी, दिग्गज नेताओं की मौजूदगी, इस BJP विधायक के बेटे की शादी ने बटोरी सुर्खियां
भोपाल-जबलपुर नेशनल हाईवे पर हुआ भारत का पहला हाईटेक हाईवे प्रयोग, खुद कम होगी गाड़ियों की रफ्तार
एमपी के मंत्री विजय शाह के लाडली बहनों को दी धमकी? भड़के जीतू पटवारी, बोले- 'माता बहनों को...'
MP में स्वास्थ्य क्रांति, इंदौर में 773 करोड़ रुपये से 1450 बेड का बनेगा नया MY अस्पताल
राम मंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
भारत को कब डिलीवर होंगे 3 अपाचे हेलिकॉप्टर? सामने आ गई तारीख, थर-थर कांपेगा पाकिस्तान!
'धुरंधर' के ब्लॉकबस्टर होने पर इमोशनल हुए रणवीर सिंह, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बात
अकेले कर दिया टीम इंडिया का काम तमाम, अब ICC ने इस प्लेयर को दिया इनाम; शेफाली वर्मा को भी खास सम्मान