तालिबान पर क्यों उमड़ रहा चीन का प्रेम? सबसे पहले नियुक्त किया राजदूत | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर हमारे साथ मध्य एशिया की जानकार डॉ. मानसी मेहरोत्रा खन्ना हैं. उन्होंने सेंट्रल एशियन स्टडीज, एसआइएस, जेएनयू से पीएचडी की है. अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद चीन ने पहली बार अपने नए राजदूत झाओ जिंग को वहां पर नियुक्त किया. चीन ऐसा पहला देश है जिसने 2021 में अफगानिस्तान की सत्ता में तालिबान के आने के बाद राजदूत एप्वाइंट किया है. तालिबान ने चीन के नए राजदूत की नियुक्ति को एक नए चैप्टर की शुरुआत करार दिया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब तालिबान को अलग-थलग करने की दुनियाभर में कोशिश कर रही है तो फिर ड्रैगन उसके साथ पींगें क्यों बढ़ा रहा है? ड्रैगन कौन सी चाल चल रहा है? क्यों चीन, अफगानिस्तान में यूएस-भारत का रास्ता रोकना चाहता हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं जो उठ हैं. आइये एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर सुनते हैं पूरी चर्चा.
























