न्यूक्लियर पावर को लेकर सऊदी अरब की चाहत और चीन का सहारा, क्या है US की बेचैनी? | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश संवाद पर अंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमित सिंह हैं. सऊदी अरब को परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने में चीन मदद करेगा. संयंत्र के लिए बकायदा चीन की तरफ से अपनी दावेदारी भी पेश कर दी गई है. हालांकि, सऊदी अब इस पर अभी विचार कर रहा है. हालांकि, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट की मानें तो सऊदी अरब के अधिकारियों का ये कहना है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र लगाने के इस काम में बाइडेन प्रशासन चीन की मदद लेने की बजाय सऊदी अरब को परमाणु अप्रसार की कुछ शर्तों में छूट दे सकता है. सवाल उठता है कि सऊदी अरब की परमाणु ऊर्जा को लेकर क्या है मत्वाकांक्षा और इस मौके को चीन क्यों भुनाना चाहता है, इस पर आइये पूरी चर्चा सुनते हैं.























