'LAC विवाद के बीच अरुणाचल के कई जगहों का नाम बदल भारत को भड़का रहा चीन, सरकार दे ठोस जवाब' | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर आप सुन रहे हैं संवाद राजेश कुमार के साथ . एबीपी लाइव पॉडकास्ट में आज हमारे साथ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर ईस्ट एशियन स्टडीज में चाइनीज स्टडीज की प्रोफेसर अलका आचार्य जी हैं. चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के आधिकारिक नाम जारी किए हैं. इनमें दो भूमि क्षेत्र, दो आवासीय क्षेत्र, पांच पर्वत चोटियां और दो नदियां शामिल हैं. ऐसे तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश का नाम बदला है. इससे पहले 2017 में छह और 2021 में 15 जगहों के नाम चीन ने जारी किए थे. सवाल उठ रहा है कि आखिर चीन ऐसा क्यों कर रहा है? इस पर आइये पूरी चर्चा प्रोफेसर अलका आचार्य जी से सुनते हैं.

























