कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में क्या कुछ बनी रणनीति, पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी? | Samwaad
Episode Description
नमस्कार आप सुन रहे हैं संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर । आज संवाद में हमारे साथ मौजूद हैं पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस से वरिष्ठ नेता डॉ. शकील अहमद जी ।रायपुर में तीन दिवसीय 85वें कांग्रेस महाधिवेशन का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी को आगे बढ़ाने, और कार्यकर्ताओं में नया जोश फूंकने की रणनीति पर मंथन किया गया। सोनिया गांधी और राहुल ने भावुक भाषण दिए। अगले साल लोकसभा चुनाव और इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले महाधिवेशन में क्या कुछ रणनीति बनी, संवाद में आज हम इसी पर शकील अहमद से चर्चा करेंगे। आइये सुनते हैं शकील अहमद जी को, राजेश कुमार के साथ सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
ऐसी और खबरों के लिए सुनते रहे संवाद सिर्फ और सिर्फ ABP Live Podcast पर।
























