मालदीव के लिए चीन ने खोला खजाना, लेकिन भारत के खिलाफ क्यों जहर उगल रहे मोइज्जू? | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर हमारे साथ जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के सेंटर ऑफ कैनेडियन, यूएस एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफसर डॉ. स्नेहा भगत हैं. हाल में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीन का पांच दिवसीय दौरा किया. चीन ने इस दौरे में करीब 130 मिलियन अमेरिकी डॉलर की आर्थिक मदद का वादा किया. चीन के लौटने के बाद मुइज्जू लगातार सख्त बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके देश भले ही छोटा हो लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोई उसे दबा सकता है. हालांकि मुइज्जू ने किसी देश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन राजनीति विवाद के चलते ऐसा माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ ही ये हमला हो सकता है. सवाल ये है कि लगातार मालतीव इस तरह भारत विरोध कदम और बयान क्यों दे रहा है? आइये सुनते हैं पूरी चर्चा.























