दिल्ली नहीं दिल-वालों की, मज़बूत फेफ़ड़े वालों की | Open Letter
Episode Description
If you are a non smoker but you live in Delhi NCR…एक ही बात है !
मैं हूँ मानसी और ये हैं Open Letter दिल्ली एनसीआर की हवा के नाम।
Recently दिल्ली एनसीआर में शिफ्ट हुई हूँ . सामने घर के पार्क है ..सुबह उठके मन किया चलो टहला जाए ..थोड़ा ब्रीथिंग एक्सरसाइज प्राणायाम किया जाये ..but wait a minute.. ये कैसे होगा ? श्वास लेते हुए बाहर की गन्दी हवा अंदर भरिये और अंदर की अच्छी हवा बाहर छोड़िये ?
कभी धुंआ दिखे और बाहर का आदमी सोचे की आग लग गयी है , तो दिल्लीवाले जानते हैं की आग नहीं , आनंद विहार आया होगा रे
तो अगर आपको भी फेफड़ों में घुस चुकी है ये दिल्ली की हवा तो सुनिए इस Open letter को sirf ABP LIVE Podcasts पर























