Delhi MCD Election Result : शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे | VoteCast
Episode Description
दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर पहला रुझान आ गया है। आप के पक्ष में पहला रुझान आया है. 6 सीटों पर आप आगे है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में बीजेपी को 3 सीट और कांग्रेस को 1 सीट मिली है। शुरूआती रुझानों में तीनों पार्टी का खाता खुल गया है। आम आदमी पार्टी 6 वोट से आगे है। दिल्ली नगर निगम में भाजपा या आम आदमी पार्टी में से किसका राज होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 42 केंद्रों पर वोटों की गिनती। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां और दिल्ली पुलिस के 10,000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं।
दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार करीब 50% मतदान हुआ है। 2017 में 53.55% मतदान हुआ था। यानी अब तक के आंकड़ों की तुलना करें तो इस बार 3% तक कम वोटिंग हुई है। सभी वार्डों में मतगणना के 5 से 10 राउंड होंगे. दोपहर एक बजे तक सभी वार्डों की मतगणना का काम पूरा हो सकता है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में किसी भी दल को बहुमत के लिए 250 वार्ड में से 126 वार्ड में जीत दर्ज करनी होगी. दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना से जुड़े सारे updates के लिए सुनते रहिये ABP LIVE PODCASTS पर VoteCast

























