नए साल में क्या फिर से Repo Rate बढ़ेगा ? महंगाई दर कम होने से क्या फायदा होगा, जानें | FYI
Episode Description
कुछ रिलेशनशिप्स टॉक्सिक होते हैं। जिनसे आप बाहर नहीं निकल पाते। जैसे हमारा महंगाई से। अरेंज्ड मैरिज के जैसे हो गयी है जिसे निभाना पड़ रहा है। और चाहकर भी इस रिलेशनशिप को तोड़ नहीं पा रहे हम। इसीलिए counsellor के पास आयी हूँ आज बात करने की ये महंगाई से रिश्ता कैसे तोड़ें। हेलो मैं मानसी हूँ आपके साथ और ये है FYI
रेपो रेट न हो गया हिंदी फिल्मो का विलेन हो गया है। अब ये अच्छा है की बुरा है क्या है ये इसको समझेंगे , क्यूंकि तभी हम महंगाई को भी समझ पाएंगे। और अपनी इस अरेंज्ड मैरिज को चला पाएंगे। सुनना मिस बिलकुल मत करना की नया साल आपकी पॉकेट के लिए अच्छा होगा या बुरा। मेरे साथ में इस वक़्त जुड़ चुके हैं IIM calcutta के assistant professor from economics department ,Vipul Mathur
जिनसे जानेंगे की रेपो रेट क्या होता है ? रेपो रेट बढ़ेगा या घटेगा तो क्या असर होगा लोगों की जेब पर ?
अभी तक मई २०२२ से चार बार रेपो रेट में 0.40 परसेंट की बढ़ोतरी की थी। जबकि इसके अगले ही महीने यानी जून में 0.50 परसेंट
की बढ़ोतरी देखी गयी। अगस्त और सितम्बर में फिर से 0.50 परसेंट बढ़ा। कुल मिलाके सितम्बर तक रेपो रेट 1.90 परसेंट बढ़कर 5.90 परसेंट पर पहुंच गया है। लगातार इतनी बार रेपो रेट बढ़ाने के बाद क्या आम आदमी के लिए महंगाई कंट्रोल हुई ?
क्या नए साल में भी रेपो रेट बढ़ने के chances हैं ? महंगाई को कम करने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए ?
क्या नए साल में उम्मीद कर सकते हैं की महंगाई से राहत मिलेगी या अब इसकी आदत डाल लेनी चाहिए ? जानिए सबकुछ सिर्फ Abp Live Podcast पर
























