क्यों बदलते हैं रोज़ Petrol-Diesel के दाम? दाम Calculate कैसे होते हैं, जानिए | FYI
Episode Description
बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। रोज़ सुबह ६ बजे पेट्रोल और डीजल के दाम बदलते हैं और मन में ये सवाल आता है की आखिर क्यों? इस टेढ़े मेढ़े सवाल का सिंपल सा जवाब आज जानेंगे FYI में जहाँ मेरे साथ हैं leading energy expert..leading petroleum expert Mr. Narendra Taneja.
जहाँ हम बात करेंगे APM (Administered Price Mechanism) या Dynamic Fuel Pricing क्या होती है ? कौन कौन से Factors एक पेट्रोल डीजल प्राइस को effect करते है ? कौन कौन से टैक्सेज लगते हैं ? पेट्रोल और डीजल के प्राइस कैलकुलेट कैसे होते हैं?आखिर क्यों बदलते हैं रोज़ पेट्रोल डीजल के दाम ? क्यों होते हैं ये fluctuations ? ये टाइम 6 बजे ही क्यों है ? सुनिए FYI मानसी के साथ सिर्फ ABP LIVE Podcasts पर
























