FYI | आख़िर किसका विरोध कर रहे हैं गोवा के लोग रेलवे ट्रैक्स और सड़कों पर उतर के? Ep. 22
Episode Description
I am sure कि आपके किसी दोस्त के साथ ये conversation ज़रूर हुई होगी। मगर what if I tell you कि आप जैसे गोआ को जानते हो, जैसे उसे देखा है, जो गए हैं उन्होंने और जो बाबा आदम के ज़माने से जाने का प्लान बना रहे हैं , वो गोवा बदलने वाला है। What if I tell you कि दिल चाहता है और जोश वाला गोवा बदलने वाला है ?
आज के FYI में साहिबा ख़ान बात करने वाली हैं गोवा की। मगर गोवा के खाने, वहां की ख़ूबसूरती या बीच की नहीं, वो बताएंगी कि आख़िर क्यों गोवा की जनता, वहां के स्टूडेंट्स, वहां के environementalists , conservationsists ,सड़क पर उतर आये हैं गोवा के ecosystem को बचाने , और किस से? अगर नहीं समझे हों तो बहुत बढ़िया बात है क्योंकि आज के एपिसोड में यही बात होने वाली है। तो सुनें ABP Live का ये पॉडकास्ट और जानें क्या चल रहा है गोवा में।

























