Wedding Insurance क्या होता है ? क्या-क्या कवर होता है ? कैसे लें Claim, जानिए | FYI
Episode Description
एक ज़माना था जब बहुत आखिरी वक़्त पे कोई बड़ी बात हो जाये तो दुल्हन पक्ष झुक जाता था और शादी पूरी करता था मगर पिछले कुछ समय से अगर आप गौर करें तो इंडियन ब्राइड्स धाकड़ दुल्हन बन गयी हैं जो अपनी ज़िन्दगी के सबसे ज़रूरी फैसले जैसे शादी के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहती और अगर कोई उंच नीच हो जाये तो शादी तोड़ने से भी पीछे नहीं हट ती। कुछ ही दिन पहले सुना था एक लड़की ने सस्ते लहंगे को लेकर शादी तोड़ दी उत्तराखंड में। वहीँ कुछ ही दिन पहले हल्द्वानी में वरमाला के बाद दोस्तों संग जाम छलकाने लगा दूल्हा, दुल्हन को जैसे ही पता लगा की होने वाला दूल्हा शराब पीकर हंगामा कर रहा है तो दुल्हन ने कर दिया शादी से इंकार। उत्तर प्रदेश के संभल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया कुछ ही दिन पहले। यहां एक युवती ने 300 मेहमानों के सामने स्टेज पर kiss की वजह से शादी तोड़ दी। लड़के ने शर्त लगायी थी दोस्तों से। दुल्हन को नहीं पसंद आयी ये शर्त और तोड़ दी शादी। बिहार के पुरनिए में बारातियों को खाना देर से परोसा तो तोड़ दी शादी। ओडिसा में रमाकांत पात्रा नाम के शक़्स ने अपनी शादी तोड़ दी क्यूंकि शादी में मटन करी नहीं थी। उत्तर प्रदेश में शिवम् नाम के पढ़े लिखे दूल्हे को जब दुल्हन ने देखा की ये तो अखबार नहीं पढ़ सकता तो शादी तोडना तो बनता है भाई। उत्तर प्रदेश के ही धवार गाओं में दूल्हा २ का पहाड़ा नहीं सुना सकता तो टूट गयी शादी। उत्तर पदेश बड़ा फेमस है ऐसे हादसों के लिए जहाँ एक और दुल्हन ने शादी तोड़ी क्यूंकि दूल्हे न तमीज से गले में जयमाल डालने की जगह फ़ेंक दी। ये कारण तो हाल फिलहाल के हैं। लेकिन मुझे यकीन हैं की आप कोविड तो बिलकुल नहीं भूले होंगे जब कहीं तीन हज़ार तो कहीं २३००० शादियां एक के बाद एक कैंसिल हुईं। हादसा कभी बताकर नहीं आता। हाल ही में हुआ एक दुःख भरा हादसा जब दुल्हन वरमाला डालने के बाद हार्ट अटैक से इस दुनिया से चली गयी। और इन सबको देखते हुए अब धीरे धीरे चलन शुरू हो रहा है वेडिंग Insurance का ! सच बताऊं जिस हिसाब से पिछले कुछ महीनों में शादियां कैंसिल हुई है, उस हिसाब से तो फायदे की चीज़ है तो एक बार ज़रूर सुन लो ABP LIVE PODCASTS पर मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI जहां आज हम बात करेंगे Wedding Insurance के बारे में।
Wedding Insurance क्या होता है ?
शादी से ठीक पहले ही शादी कैंसिल होने पर लोगों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए बीमा कंपनियों ने शादी का बीमा देना शुरू कर दिया है. इसमें शादी में हुए नुकसान जैसे शादी कैंसिल होने की स्थिति में, सामान चोरी होने पर, किसी तरह की दुर्घटना होने पर बीमा कंपनी पॉलिसीधारक के नुकसान की भरपाई करती है.
क्या-क्या कवर होता है ? कैसे लें क्लेम? किन कारणों से क्लेम हो सकता है कैंसिल ? कितना मिलेगा पैसा ? जानिए सब कुछ मेरे यानी मानसी के साथ.
























