FYI | क्या अंतर है Sex-Work को क़ानून के अंदर लाने में, और उस पर से आपराधिक होने का तमगा हटाने में? Ep. 15
Episode Description
आज के FYI के इस एपिसोड में आपकी FYI होस्ट साहिबा ख़ान बात करेंगी sex-work की। जी हाँ चौंकिए मत। वो बात करेंगी sex-work से related उन सभी मिथकों की जिन्हें हम बचपन से सुनते-समझते बड़े हुए हैं। क्या आपको पता है कि सेक्स-वर्क और prostitution , दोनों शब्दों में कितना अंतर है? क्या आप जानते हैं क़ानूनन तौर पर ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है जिस से ये साबित हो कि sex-work करना illegal यानि कि ग़ैर-क़ानूनी है। क्या अब्तर है sex-work को legalize और decriminalize करने में?
जी हाँ, ऐसे ही कुछ facts आज हम जानेंगे FYI के इस एपिसोड में। तो देर किस बात की है? ‘Play’ बटन दबाईये और सुनिए ज्ञान का भंडार, फ्री है, शेयर भी करियेगा।

























