चीन में बढ़ते कोरोना का क्या असर पड़ेगा भारत की economy पर , जानें | FYI
Episode Description
वर्ष 2023 में वैश्विक अर्थव्यवस्था पर दिखेगा मंदी का असर, ऐसा ब्रिटिश रिसर्च एजेंसी का दावा है। साल २०२२ के अंत में भी यही कहा जा रहा था की साल 2023 Recession का रहेगा। चीन में बढ़ता कोरोना, जापान में बढ़ता कोरोना, धीरे धीरे विश्व में बढ़ता कोरोना का आखिर क्या असर पड़ेगा भारत की इकॉनमी पर ? जानेंगे आज FYI में सिर्फ abp live podacsts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ जाने माने सीनियर इकोनॉमिस्ट आकाश जिंदल जुड़ चुके हैं, जिनसे जानेंगे जवाब कुछ इन सवालों के कि क्या अब हम २०२३ में ये उम्मीद कर सकते हैं की इस साल इकॉनमी को पुश मिलेगा ? इस मंदी का असर भारत पे कितना पड़ेगा और कौन कौन से sectors में पड़ेगा ? कैसे अपने आप को तैयार करें आर्थिक मंदी से बचने के लिए, सुनिए FYI सिर्फ abp live podcasts पर
























