WhatsApp Data Breach |आपका Data कब लीक हुआ, कैसे पता करें ? |FYI
Episode Description
भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र सहित 84 देशों के यूजर्स के डाटा को हैक करके ऑनलाइन बेचा जा रहा है। दुनियाभर के करीब 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स का डाटा हैक किया गया है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के करोड़ों यूजर्स के डाटा को हैकर्स ने चुरा लिया है। बताया जा रहा है कि भारत, अमेरिका, सऊदी अरब और मिस्र सहित 84 देशों के यूजर्स के डाटा को हैक करके ऑनलाइन बेचा जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार एक हैकिंग कम्युनिटी फोरम पर विज्ञापन देकर 48.7 करोड़ व्हाट्सएप यूजर्स के मोबाइल नंबर्स की बिक्री का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि यह 2022 का हालिया डाटा है। इस लेअकेड डाटा का क्या गलत इस्तेमाल किया जाता है ? कैसे होता है ये डाटा लीक ? आप कैसे सुरक्षित रहे ? कैसे और कब लीक हुआ आपका डाटा आखिर कैसे पता करें, ये सब कुछ बताने के लिए मेरे साथ में जुड़ रहे हैं एक्सपर्ट डॉ रक्षित टंडन, Cyber Security Consultant to Internet and Mobile Association of India. Visiting Faculty for Cyber Crime Investigations at BPRD Bureau of Police Research And Development for Training Law Enforcement Officers across the country.
और मैं मानसी हूँ आपके साथ लेकर FYI सिर्फ ABP LIVE PODCASTS पर
























