रामनवमी का नवरात्र से क्या सम्बन्ध है? चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र में आखिर अंतर क्या है, जानें
Episode Description
भारत के लोगों के लिए हर साल दो बार नवरात्रि का त्योहार आता है। पहला चैत्र के महीने में आता है,वही दुसरा नवरात्रि अश्विन माह में आता हैं। चैत्र के नवरात्रि से ही हिंदू के लिए नव वर्ष (hindu new year) शुरू हो जाता है. जिसे चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) के नाम से हम सब जानते है. वही अश्विन माह में होने वाली नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि (shardiya navratri) के नाम से जानते हैं। लेकिन नवरात्री में हम रामनवमी क्यों मनाते हैं ? जिन्हें पता है बहुत बढ़िया लेकिन जिन्हें नहीं पता उनको आज ये ज़रूर बताउंगी की आखिर नवरात्री साल में दो बार क्यों आती हैं ? यानी की चैत्र नवरात्री और शारदीय नवरात्री में आखिर अंतर क्या है और रामनवमी का नवरात्री से क्या सम्बन्ध है और इन् दोनों में भी आखिर क्या अंतर है। सो सुनिए मेरे साथ FYI सिर्फ abp Live Podcasts पर जहाँ मेरे साथ में हैं पंडित राजेश शर्मा।
























