FYI | उत्तर प्रदेश की चुनावी हवा में क्या 2-Child policy घोल सकती है ज़हर? Ep. 120
Episode Description
आज FYI के एपिसोड में साहिबा ख़ान बात करने वाली हैं उत्तर प्रदेश की एक नई निति की जिसे अभी बनाया ही जा रहा है। विधि आयोग के प्रमुख रिटायर्ड जस्टिस आदित्यनाथ मित्तल ने ये बताया है कि उत्तर प्रदेश में एक 2-Child Policy ड्राफ्ट की जा रही है जिसका मक़सद है राज्य की आबादी पर नियंत्रण। मगर क्या ये इत्तेफ़ाक़ है कि विधान सभा चुनाव 7-8 महीना दूर हैं और इसी के आस-पास इस निति को लाया जा रहा है?
क्या ऐसी नीतियां कभी भी कारगर साबित हुई हैं? चीन की तरह कहीं हमें भी ये पॉलिसी एक साल बाद वापस ना लेनी पड़ जाये। भारत जैसे देश में जहाँ कन्या भ्रूण हत्या आज भी दुखद सच्चाई है, वहां ऐसी नीति लाने से जनता का कितना भला हो पायेगा? इन सभी कठिन सवालों के जवाब जानने के लिए सुनें हमारा आज का एपिसोड जिसमें डॉ. दीपा सिन्हा आपको हर सवाल का जवाब देंगी।

























