एमसीडी चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं? पहले जान लीजिए कि दिल्ली एमसीडी के काम क्या है | MCD ELECTIONS | FYI
Episode Description
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और एमसीडी चुनाव में वोट डालने जा रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए कि दिल्ली एमसीडी का काम क्या है? दिल्ली एमसीडी राजधानी में क्या क्या करती है? कौन क्या करता है? क्या आप जानते हैं? जो आपकी समस्या है क्या उसका solution आपको MCD से मिलेगा ? बस इसी पे चर्चा करेंगे आज के FYI में ABP live podcast पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ
नगर निगम का काम जन्म से लेकर शमशान घाट तक होता है। लोकल मार्किट , कम्युनिटी सर्विसेज , स्कूल , पार्कों का रखरखाव , सामाजिक लाभ , शवों का दाह संस्कार , ये निगम के काम हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में निगम के स्कूलों की संख्या 1563 है जिसमें से करीब 138 स्कूल पूरी तरीके से अंग्रेजी मीडियम हैं. वहीं 642 स्कूल ऐसे हैं जिसमें एक सेक्शन अंग्रेजी मीडियम में है. निगम के शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक निगम के स्कूलों में छात्रों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं जैसे कि छात्रों को निशुल्क पुस्तकें और ड्रेस दी जाती हैं. MCD इन् हॉस्पिटल्स को रन करता है नाम हैं
Hindu Rao Hospital, Swami Dayanand Hospital, Kasturba Hospital, RBIPMT, MVID Hospital, Mrs. Girdhar Lal Maternity Hospital, Mata Gujri Hospital, Tilak Nagar, Balak Ram हॉस्पिटल
MCD की वेबसाइट के अनुसार , MCD के 9 Chest क्लिनिक ,Dispensary 54, 104 म एंड कव सेंटर्स हैं , Leprosy होम, Maternity Homes 16, Mobile Dispensaries 32, Physiotherapy Centre 3, Polyclinics 11, PUHC 31 और School Health Clinic 6 हैं
शहर में 17000 पार्क्स हैं जिनमें से MCD के पास 15000 से ज़्यादा पार्क्स हैं। जहाँ बच्चे खेल सकते हैं और लोग टहल सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिक - शहर के बुज़ुर्गों के लिए 94 केंद्र चलाता है , जहाँ एंटरटेनमेंट के साथ साथ नेवसपपेर और टीवी भी मिलता है। MCD की वेबसाइट के हिसाब से , At present, there are 296 Community Halls, 8 Community Centres, 52 Physical Centers/Gyms, 15 Swimming Pools, 5 Sports complex, 1 Working women and 1 Mahila Haat under Community Services Department. शादी के लिए नगर निगम के पास कम्युनिटी हॉल्स हैं जिन्हें बुक किया जा सकता है . इसके अलावा, नगर निगम के 35 प्रमुख विभागों मे शहर के लोगों की ज्यादातर समस्याओं का हल होता है. इन कामों में शामिल हैं-
60 फ़ीट से कम चौड़ी सड़कों के काम , कॉलोनी में गड्ढों की जांच ,
साफ-सफाई, कचरा इकट्ठा करना और डिस्पोज करना - दिल्ली के गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में बनाए गए कूड़े के तीन पहाड़ जो आप सालों से देखते आ रहे हैं उनकी साफ़ सफाई और कूड़े के पहाड़ को हटाना mcd के अंडर आता है।
शहर में जलनिकासी की समस्याएं निपटाना
बिमारियों से बचाव की जिम्मेदारी
कंस्ट्रक्शन के लिए परमिट देना और अवैध निर्माण रोकना
अतिक्रमण हटाना
लावारिस पशुओं का प्रबंधन। जो मामले आप लगातार पिछले कुछ महीनों से सुन देख रहे हैं तो आपको बता दूँ की Control of stray dog population by implementing the Animal Birth Control (Dog Programme and Anti Rabies Vaccination of stray dogs thereby minimizing the incidence of rabies in the human पापुलेशन, ये mcd का काम है।
टैक्स की डायरेक्ट या इनडायरेक्ट पेमेंट
किसी भी तरह के बिजनेस, फैक्ट्री के लिए लाइसेंस
हेल्थ सेंटर और प्राइमरी स्कूल
पिछड़े समुदायों के लिए पुस्तकालय और राहत कार्य
स्ट्रीट लाइट, पेयजल आदि की व्यवस्था - निगम ६ लाख नब्बाह हज़ार स्ट्रीट लाइट्स का प्रबंधन करता है। सम्पत्तिकर इकट्ठा कर विकास कराता है। अगर आपके इलाके में स्ट्रीट लाइट नहीं ही तो ये मुद्दा बेशक mcd के अंदर आता है अगर आपका इलाका mcd के अंदर आता है।
पार्किंग, सीवर की व्यवस्था
कानूनी दस्तावेजों से जुड़े काम
बुजुर्गों की पेंशन का भुगतान
अंतिम संस्कार के लिए व्यवस्था करना। अंतिम संस्कार के लिए 58 घाट हैं।
दुकानों के लिए व्यापार लाइसेंस जारी करता है। अक्सर कई जगह लोग बिना लाइसेंस के दुकानें कॉलोनीज में खोल लेते हैं जिनसे लोगों को असुरक्षा और भी कई समस्या होती हैं तो आप बिलकुल mcd का दरवाज़ा खटखटा सकते हैं। क्यूंकि ये छोटे पैमाने के कारखाने के लिए भी लाइसेंस देता है।
तो आने वाली 4 दिसंबर को वोट ज़रा सोच समझकर दीजियेगा। सुनते रहिये ABP live podcast पर . इस ऑडियो को प्रोडूस किया है ललित ने और मैं मानसी हूँ आपके साथ
























