FYI | आख़िर क्यों हुई सोमवार को बम्बई की बत्ती गुल? | Ep. 13
Episode Description
FYI के इस एपिसोड में साहिबा ख़ान बताएंगी वो हर चीज़ जो आपको जानना है सोमवार को हुए बम्बई पावर-कट के बारे में। सोमवार की सुबह हुई बम्बई पॉवरकट memes से। साहिबा ने समझा और समझाने की कोशिश की है कि कैसे islanding सिस्टम , जो 1981 में बनाया गया था, वो एक्स्ट्रा लोड नहीं ले पाया और बम्बई हो गई ठप्प। और चूँकि हम कोई एक्सपर्ट नहीं हैं, इसलिए हमने मदद ली IIT दिल्ली के सीनियर प्रोफेसर अभिजीत अभ्यंकर की, जिन्होंने बड़ी आसानी से समझाया है कि कैसे बम्बई जितने बड़े शहर की बिजली एक साथ जा सकती है।
तो ये interesting और informative ज्ञान सिर्फ आप ही consume ना करें. बांटनेसेबढ़ताहै आप भी बाटें। ABP Live Podcasts को शेयर करें और सब्सक्राइब भी करें और फीडबैक ट्विटर और फेसबुक के ABP के पन्ने पर देना ना भूलें।

























