FYI | बेलारूस में बदलाव की क्रांति के बीच ऐसा क्या किया राष्ट्रपति ने कि उड़ गए दुनिया भर के होश? | Ep. 103
Episode Description
आज FYI पर बात होगी असहमति जताने वाले पत्रकारों की और सवाल पूछेंगे कि आख़िर क्यों सरकारों को ऐसे पत्रकारों से है डर? हाल ही में सत्तावादी राष्ट्रपति Alexander Lukashenko ने ग्रीस से लिथुआनिया जाने वाला विमान ही डाइवर्ट करा दिया, ताकि लिथुआनिया में शरण ले रहे Roman Protasevich नाम के 26 वर्षीय पत्रकार को पकड़ा जा सके। दुनिया भर में Lukashenko के इस क़दम की निंदा तो हो ही रही है, मगर सवाल ये उठता है कि ऐसा शासन ही क्यों चलाना जहाँ मीडिया का इतना डर सताए। क्या सत्ता की भूख के पीछे आज कल नेता सब भूल चुके हैं? कितने मिलते-जुलते हैं बेलारूस के हालत भारत से , क्यों सरकार असहमति को कुचल रही है और क्या है रूस के Vladimir Putin का Lukashenko पर हाथ? जानिए आज के FYI में।

























