FYI | कैसे बदल सकती है हमारी online गतिविधियां सरकार की नई Social Media और OTT guidelines से ? Ep. 69
Episode Description
आज का एपिसोड है बहुत ख़ास। आज हम बात करेंगे केंद्र द्वारा लाए नई online और social media guidelines के बारे में जो बदल कर रख सकती हैं हमारी online गतिविधियों को। साहिबा ख़ान dissect करेंगी इन guidelines को और बात Youtube के India Head रह चुके अमित अग्रवाल से, जो 14 साल से इस domain में काम कर रहे हैं। वो बताएँगे कि उन्हें क्यों लगता कि इन guidelines की ज़रूरत थी भारत में। साहिबा ने बात की प्रसन्ना से भी और जाना कि क्यों नहीं हैं उन्हें guidelines पर ज़्यादा भरोसा।
इस विचार-विमर्श, चर्चा को सुनने के लिए press play button और आनंद लें FYI का।
Toolkit and Disha Ravi case: https://www.abplive.com/podcasts/news/for-your-information-what-is-a-toolkit-who-is-disha-ravi-and-why-is-delhi-police-arresting-activists-in-farmers-protest-ep-65-1775109

























