लौट के फिर आएगी Cold Wave, चाय ज़्यादा पीने से होगा Dehydration, जानें | FYI
Episode Description
लोग अग्नि परीक्षा देते हैं , और दिल्ली वाले बर्फ परीक्षा दे रहे हैं। बहुत ठण्ड है ! पानी के साथ रिश्ते आजकल पाकिस्तान के जैसे लग रहे हैं !
क्यूंकि कोल्ड वेव के चपेट में हम चल रहे हैं। ये कोल्ड वेव नाम की बाला है क्या जिसने सर दर्द कर रखा है ? क्यों आती है कोल्ड वेव ? कब तक रहेगी? इसके आने का कोई फायदा है भी या सिर्फ नुक्सान ही नुक्सान हैं ? आने वाले दिनों में कोल्ड वेव क्या केहर बरसाएगी ? और सबसे ज़रूरी चीज़ , हम इस कोल्ड वेव से कैसे बचें ? बच्चे बुज़ुर्गों को किन बातों का ख़ास ख़याल रखना है कोल्ड वेव में ? वो कौन सी बीमारियां है जो इस कोल्ड वेव में हमें नुक्सान पंहुचा सकती हैं ? जानेंगे बहुत कुछ और सबकुछ Cold Wave के बारे में आज FYI में सिर्फ Abp live Podcasts पर। मैं मानसी हूँ आपके साथ और मेरे साथ AVM GP Sharma, President of Metreological and Climate change, Skymet और Physician, Dr. G.S.Bansal
























