एक्सप्लोरर
ATM से पैसा निकालते वक्त आप कुछ ऐसे बरतें सावधानी, देखें तस्वीरें
1/8

पैसा निकालने के बाद संभव हो तो मोबाइल पर कैश विड्रॉल का मैसेज आने का इंतजार करें. इसके बाद अगर आपको लगे की आपके एटीएम कार्ड की डिटेल चोरी हो गई है तो इसकी जानकारी बैंक को दें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
2/8

इसके अलावा ये अपराधी और हैकर्स एटीएम के की-पैड के ऊपर एक पतली फिल्म (परत) भी लगा देते थे इससे कीपैड पर उंगली के निशान छप जाते हैं जिसके बाद वो एटीएम का पिन चुरा लेते हैं. इन चुराई हुई जानकारियों की मदद से अपराधी कार्ड का क्लोन तैयार कर लेते हैं और इसके जरिए ग्राहकों के खाते से फ्रॉड कर लेते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
3/8

एटीएम से पैसा निकालते वक्त कीपैड को अपने हाथ से छुपा लें और पैसा निकालने के बाद एटीएम रसीद को इधर-उधर ना फेंके. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
4/8

फिर जब भी एटीएम से पैसा निकालने जाए तो ध्यान रखें कि कैमरा कहां लगा हुआ है. अगर कैमरा ऐसी जगह लगा हुआ हो जहां से कीपैड दिखता तो वहां से पैसा नहीं निकालें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
5/8

बैंक या फिर एटीएम में चोरी तो सुनी ही होगी लेकिन यह चोरी जब हैकिंग के जरिए की जाए तो इसे पकड़ पाना बहुत ही कठिन हो जाता है. ऐसे में आपको कई सावधानी भरे कदम उठाने होंगे जिससे कोई भी हैकर आपकी जानकारी ना प्राप्त कर पाए. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
6/8

कार्ड खोने पर बैंक को तत्काल इसकी जानकारी दें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
7/8

एटीएम का कार्ड स्लाट (जिस जगह पर आप ATM कार्ड लगाते हैं) सामान्य से ज्यादा लंबा या ढीला लगे तो पैसा न निकालें. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
8/8

बैंक में सबसे पहले हैकर्स स्कीमिंग की घटना को अंजाम देते हैं. उसके लिए एटीएम मशीन के स्लॉट के अंदर स्कीमर नाम की डिवाइस लगा देते हैं. इन स्कीमर्स डिवाइस की मदद से कार्ड की मैग्नेटिक स्ट्रिप की सारी जानकारियां चुरा लेते हैं. साथ ही ये एटीएम मशीन के की-पैड के ऊपर एक कैमरा लगा देते हैं जिससे उन्हें एटीएम यूजर्स के पिन की जानकारी मिल जाती है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड

























