एक्सप्लोरर
लॉन्च से पहले लीक हो गई Google Pixel 9a की कीमत! जानें किन फीचर्स से होगा लैस
Google Pixel 9a: Google जल्द ही अपनी अगली मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज़ Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अपने पिछले मॉडल Pixel 8a की ही कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
Google जल्द ही अपनी अगली मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज़ Pixel 9a को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अपने पिछले मॉडल Pixel 8a की ही कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. Android Headlines की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका और यूरोप में Pixel 9a की कीमत Pixel 8a जैसी ही रहेगी.
1/8

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूरोप में इसके 128GB वेरिएंट की कीमत €549 (लगभग 50,200 रुपये) और 256GB मॉडल की कीमत €609 (लगभग 55,700 रुपये) बताई जा रही है. वहीं, अमेरिका में यह फोन $499 (करीब 43,400 रुपये) में लॉन्च हो सकता है. हालांकि, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, इसके 128GB मॉडल की कीमत $679 (करीब 59,100 रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत $809 (लगभग 70,500 रुपये) होने की संभावना है.
2/8

भारत में Pixel 9a की आधिकारिक कीमत अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह Pixel 8a की कीमत में ही बाजार में आ सकती है. Pixel 8a को भारत में 52,999 रुपये (128GB) और 59,999 रुपये (256GB) में लॉन्च किया गया था.
Published at : 26 Feb 2025 06:06 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























