एक्सप्लोरर
WhatsApp से कितना अलग है एलन मस्क का XChat? जानिए 5 सबसे खास अंतर
Whatsapp vs XChat: एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म XChat को लेकर, जो सीधे तौर पर WhatsApp को टक्कर देता नजर आ रहा है.
एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने नए मैसेजिंग प्लेटफॉर्म XChat को लेकर, जो सीधे तौर पर WhatsApp को टक्कर देता नजर आ रहा है. जहां WhatsApp दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस है, वहीं XChat मस्क के ऑल-इन-वन "Everything App" के विज़न का हिस्सा है.
1/6

हालांकि दोनों ऐप्स मैसेजिंग, कॉलिंग और मीडिया शेयरिंग की सुविधा देते हैं लेकिन इनके काम करने के तरीके और फीचर्स में कई बड़े फर्क हैं. तो आइए जानते हैं WhatsApp और XChat में क्या हैं पांच बड़े अंतर जो इस नए प्लेटफॉर्म को अलग बनाते हैं.
2/6

WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक वैध मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है. इसके बिना न अकाउंट बनता है, न चैट संभव है. लेकिन XChat की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए किसी मोबाइल नंबर की ज़रूरत नहीं पड़ती. यूजर अपने X (Twitter) अकाउंट से ही लॉगिन कर सकते हैं. यानी जो लोग नंबर शेयर नहीं करना चाहते, उनके लिए यह बड़ा प्लस पॉइंट है.
Published at : 06 Jun 2025 12:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
























