एक्सप्लोरर
करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय ऋद्धालुओं का हुआ जोरदार स्वागत, तस्वीरों में देखें
करतारपुर कॉरिडोर.
1/5

गुरद्वारा श्री करतारपुर साहिब माथा टेकने के लिए पहुंचे ऋद्धालुओं का पाकिस्तान मे भव्य स्वागत किया गया. ये एकसलूसिव तस्वीरें करतारपुर साहिब की हैं जहां पर सिख ऋद्धालुओं का स्वागत किया गया. पाकिस्तान सिख गुरद्वारा प्रबधंक कमेटी के अध्यक्ष अमीर सिह व पाकिस्तान के अधिकारियों की तरफ से फूलों के हार पहना कर ऋद्धालुओं का स्वागत किया गया.
2/5

ऋद्धालुओं गुरु नानक देव जी की पवित्र धरती करतारपुर साहिब की मिटी को माथे से लगाकर अपने आप को खुशकिस्मत मान रहे थे. ऋद्धालुओं के जत्थे में शामिल रहीं डॉ नीलम गरेवाल ने कहा कि ''मैं खुशनसीब हूं कि आज 20 महीने बाद बाबा नानक के दर पर जाने का मौका मिला है. हमारा बहुत अछा सवागत किया गया है. सभी का धन्यावाद करती हूं.''
Published at : 17 Nov 2021 05:21 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























