एक्सप्लोरर
Gurugram School Reopen: विंटर वेकेशन के बाद चौथी से 12वीं तक के स्कूल हुए शुरू, जानें- टाइमिंग
Gurugram School Open: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम जिला में शीतकालीन अवकाश के बाद आज से चौथी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं.
गुरुग्राम स्कूल चौथी से 12वीं तक खुला
1/6

स्कूल का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक का कर दिया गया है. गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने ये निर्देश जारी करते हुए कहा कि अभी नर्सरी से तीसरी कक्षा तक के छोटे बच्चों के लिए शीतकालीन अवकाश 20 जनवरी तक रहेगा.
2/6

उन्होंने बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए चौथी से बारहवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए हैं. जिसका समय सुबह दस से शाम चार बजे तक का रहेगा.
3/6

उन्होंने कहा है कि शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के सदस्य आज से स्कूलों में उपस्थित रहेंगे. उनके लिए कोई अवकाश नहीं है. फाइल फोटो
4/6

स्कूल खोलने के ऑर्डर सरकारी, प्राइवेट व मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों पर लागू होगा.
5/6

डीसी ने कहा है कि चौथी से 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए आज से स्कूलों में कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं. इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना सुनिश्चित करें और विद्यालय प्रबंधन भी अवकाश के बाद शुरू हो रही पढ़ाई की तैयारी कर लें.
6/6

शीतकालीन अवकाश के बाद अब दोबारा से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है.
Published at : 16 Jan 2024 04:12 PM (IST)
और देखें























