एक्सप्लोरर
Shardiya Navratri 2022: भगवान राम के युग में स्थापित वो मंदिर जहां गिरा था माता सती के शरीर का हिस्सा, यहां करें दर्शन
Mahakali Mandir: गुजरात के पंचमहल जिले में मां काली का एक प्रसिद्ध मंदिर है. ये मंदिर पावागढ़ की ऊंची पहाड़ियों के बीच लगभग 550 मीटर की ऊंचाई पर है.
मां काली मंदिर, पावागढ़
1/5

भारत में पुरातन आस्था को लेकर बहुत ज्यादा मान्यता है. देश में बहुत से धार्मिक स्थल ऐसे हैं जिनको लेकर भक्तों में प्रगाढ़ श्रद्धा है. ऐसा ही एक ऐतिहासिक और पावन मंदिर है गुजरात (Gujrat) के पावागढ़ (Pavagarh) में. भगवान श्रीराम के इस मंदिर को शत्रुंजय मंदिर के नाम से जाना जाता है. करीब साढ़े 14 सौ फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ी से इस मंदिर तक जाने का रास्ता शुरू होता है. भक्तों को मंदिर तक पहुंचने के लिए 250 सीढ़ियां चढ़नी होती हैं. आज इसी मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें आपको बताएंगे.
2/5

प्राचीन काल में इस मंदिर तक पहुंचना बेहद मुश्किल था. दुर्गम रास्ते और पहाड़ पर चलती तेज पवन से जूझकर ही दर्शन संभव थे. तेज हवाओं यानि पवन की वजह से ही इस जगह का नाम पावागढ़ पड़ा था.
Published at : 06 Sep 2022 02:53 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























