रवि बिश्नोई: राजस्थान के 20 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पिछले साल 2020 के आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से विपक्षी टीमों के छक्के छुड़ा दिए थे. रवि ने पूरे सीजन में कुल 12 विकेट अपने नाम किए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट भी शानदार रहा. इस साल एक बार फिर यदि वो शानदार प्रदर्शन करते हैं तो कप्तान कोहली उन्हें विश्वकप 2021 की टीम में शामिल कर सकते हैं.