एक्सप्लोरर
इंडोनेशिया के समुद्र में हुए दुर्घटनाग्रस्त प्लेन जेटी 610 का ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद
1/5

गौरतलब है कि सोमवार को इंडोनेशिया का किफायती विमान लॉयन एयर जेटी610 जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान के कैप्टन भारत के भव्य सुनेजा थे. तस्वीर: एएफपी
2/5

अब तक एक दर्जन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. लेकिन, फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. इसी के चलते परिवारों के डीएनए के नमूने भी लिए गए हैं. तस्वीर: एएफपी
Published at :
Tags :
Indonesiaऔर देखें
























