एक्सप्लोरर
Pakistan Big Scammer: ये है पाकिस्तान के सबसे बड़े घोटालेबाज, पूर्व राष्ट्रपति से PM तक का नाम है शामिल
Pakistan Big Scam: पाकिस्तान दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों में से एक है. यहां के बड़े नेता और बिजनेसमैन बड़े-बड़े घोटाले में फंसे हुए है, जिन्होंने मिलकर आज देश की लुटिया डुबो दी है.
पाकिस्तान के वो बड़े नेता घोटाले में शामिल (Image Source-Getty)
1/10

पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने रायवंड से शरीफ हाउस तक सड़क के निर्माण में 12.6 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.
2/10

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार (Ishaq Dar) के ऊपर आय से ज्यादा के संपत्ति बनाने का मामला है.
3/10

पाकिस्तान के राजा परवेज अशरफ पर रेंटल पावर, पानी और बिजली में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज है.
4/10

पाकिस्तान के पूर्व कार्यवाहक पीएम चौधरी शुजात हुसैन और चौधरी परवेज इलाही पर 2.4 अरब रुपये के घोटाले का आरोप है.
5/10

पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी 80 अरब रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल है.
6/10

बलूचिस्तान के पूर्व सीएम नवाब असलम रायसानी अवैध भर्ती और 10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार में शामिल है.
7/10

बलूचिस्तान के खेल मंत्री शाह नवाज़ मैरिज पर गलत तरीके से 8 बिलियन रुपये (65 करोड़ रुपये) के उगाही करने का आरोप है.
8/10

बलूचिस्तान के पूर्व उद्योग और वाणिज्य मंत्री मीर अब्दुल गफूर लेहरी के खिलाफ 8 अरब रुपये की धोखाधड़ी का मामला है.
9/10

निशात इंडस्ट्रीज के मियां मंशा मुस्लिम कमर्शियल बैंक के निजीकरण के एक बड़े धोखाधड़ी मामले में आरोपों का सामना कर रहे हैं.
10/10

पूर्व राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के पास आय से ज्यादा संपत्ति होने का मामला दर्ज है, जिसकी कीमत लगभग 26 करोड़ रुपये की है.
Published at : 14 Apr 2023 01:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























