चीन के शॉन्किंग में दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है



इस मैट्रो स्टेशन का नाम हॉन्ग्यानकुन मेट्रो स्टेशन है



ऑडिटी सेंट्रल न्यूज के मुताबिक ये दुनिया का सबसे गहरा सब वे स्टेशन है



इस मेट्रो स्टेशन की गहराई 116 मीटर है



ये स्टेशन तकरीबन 40 मंजिल इमारत जितना गहरा है



इस स्टेशन के अंदर लिफ्ट से जाने पर लोगों के वायुदाब के कारण कान सुन्न हो जाते है



इस स्टेशन में लोगों के एस्कलेटर और लिफ्ट से एंट्री और एग्जिट करने में 10 मिनट का समय लगता है



स्टेशन को बनाने का काम 2017 में शुरु हुआ था जो 2022 में बनकर तैयार हुआ



स्टेशन को बनाने मे मजदूरों को नीचे से ऊपर आनें में 38 मिनट का समय लगता था



मेट्रो के अंदर आवागमन के लिए कई बार एस्कलेटर व लिफ्ट को बदलना पड़ता है