नेचर जियोसाइंस के मुताबिक जिस तरह गर्मी पड़ रही है सूर्य हमारी हरी-भरी धरती को तबाह कर देगा



धरती पर जीवन के समाप्त होने को लेकर वैज्ञानिकों की विभिन्न थ्योरियां है



इस थ्योरिज में कोई उल्कापिंड तो कोई एलियंस की बात करता है



लेकिन अब नई थ्योरिज के मुताबिक सूर्य ही हमारी पृथ्वी को जलाने की तैयारी कर रहा है



इस गुत्थी का पता लगाने के लिए नासा, इसरो, स्पेसएक्स सहित कई उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जा रहे है ताकि इसका वास्तविक पता लगाया जा सके



नेचर जियोसाइंस के मुताबिक पृथ्वी का अंत सूर्य के कारण हो सकता है



सूर्य जो अभी इतनी गर्मी दे रहा है एक लंबे अंतराल के बाद यह वातावरण को नष्ट कर देगा



जिससे ऑक्सीजन के बिना पृथ्वी की सभी जीवित चीजें समाप्त हो जाएंगी



अत्यधिक गर्मी से ध्रुवों पर बर्फ पिघल जाएगी जिससे पृथ्वी पर बाढ़ आ जाएगी और समुद्री जीवन के अलावा सभी चीजें समाप्त हो जाएंगी



पृथ्वी पर आई बाढ़ से पानी वाष्प बनकर उड़ जाएगा और समुद्री जीवन भी समाप्त हो जाएगा



Thanks for Reading. UP NEXT

किस देश में सबसे ज्यादा मुसलमान

View next story