लंदन के बैंक ऑफ इंग्लैंड में भारत का सबसे ज्यादा सोना रखा गया है



बैंकों में रखा सोना किसी भी देश की खराब आर्थिक स्थिति से निपटने में अहम भूमिका निभाता है



यही कारण है कि भारतीय रिजर्व बैंक सोने की ज्यादा से ज्यादा खरीद करता है



भारतीय रिजर्व बैंक के पास भारत में 822 टन से अधिक का गोल्ड रिजर्व है



भारत गोल्ड रिजर्व रखने वालें देशों की सूची में नौवें पायदान पर है



2022 में आरबीआई के मुताबिक भारत के पास 754 टन सोना था



उसी साल आरबीआई नें 132.34 टन सोना खरीदकर दुनिया में सर्वाधिक सोना खरीदने वाला केंद्रीय बैंक बन गया



आरबीआई के मुताबिक देश में 296.48 टन सोना मौजूद है बाकि 447 टन सोना विदेशी बैंकों में सुरक्षित रखा गया है



रिजर्व बैंक द्वारा विदेशों में सोना उसकी सुरक्षा, परिवहन व वित्तीय संकट जैसे पहलुओं को देखते हुए रखा जाता है



1990 में पेमेंट क्राइसिस के दौरान आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए भारत ने 67 टन सोना यूके और स्विटरजरलैंड बैंक के पास गिरवी रखा



मौजूदा समय में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका (8133 टन) और उसके बाद जर्मनी (3359 टन) के पास है



Thanks for Reading. UP NEXT

ब्रिटेन में मुस्लिम आबादी कितनी है

View next story