एक्सप्लोरर
Pakistan Ex PM Imran Khan: क्रिकेटर, कैसेनोवा से लेकर पाकिस्तान के पीएम तक इमरान खान का सफर...दौलत भी कम नहीं
Imran Khan Net Worth: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही सत्ता से बाहर हों, लेकिन उनकी हनक वहां के सियासी हलके और दुनिया में अभी भी है. फिर भले ही वो उनकी नेटवर्थ या बेगमें हो.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जिंदगी का सफर (फोटो- instagram/imrankhan.pti)
1/8

एनए-108 फैसलाबाद उपचुनाव के लिए दाखिल किए नॉमिनेशन पेपर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने अपनी दौलत का खुलासा किया था. इमरान के पास पाकपट्टन और ओकारा में 342 मिलियन रुपये की संपत्ति और 698-कनाल जमीन है. (फोटो-PTI)
2/8

दस्तावेजों के अनुसार, इमरान इस्लामाबाद में कॉन्स्टिट्यूशन एवेन्यू पर एक फ्लैट और एक वाणिज्यिक भूखंड का मालिक है, जहां से उसे 1.4 मिलियन रुपये का किराया मिल रहा है, और उसके पास 200,000 रुपये की चार बकरियां हैं. "कोई जेवर नहीं है" और इमरान का किसी कंपनी में कोई निवेश नहीं है.(फोटो-imrankhanfb)
3/8

दरअसल अप्रैल 2022 में पाकिस्तान में लंबी चली राजनीतिक उथल-पुथल के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद से ही वो सेना और शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ रैलियां कर उनके लिए चुनौती पेश कर रहे हैं. (फोटो- instagram/imrankhan.pti)
4/8

बीते साल नवंबर में पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर वज़ीराबाद शहर में लॉन्ग मार्च के दौरान फ़ायरिंग हुई थी. इससे उनके पैर में गोली लगी थी और वो बाल-बाल बचे थे. पूरी दुनिया में उन पर हुए हमले की चर्चा थी. इस हमले को पाकिस्तान के लिए टर्निंग पॉइंट कहा गया था.(फोटो- instagram/imrankhan.pti)
5/8

अपने देश में राजनीति की कमान संभालने से पहले इमरान खान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. वो अपनी रिवर्स स्विंग के साथ ही अपनी निजी जिंदगी में रोमांस के लिए भी मशहूर रहे हैं. इमरान ने 3 शादियां कीं.(फोटो- instagram/imrankhan.pti)
6/8

इमरान खान ने अपनी 3 बीवियों जेमिमा गोल्डस्मिथ, रेहम खान, बुशरा बीबी को लेकर भी सुर्खियां बटोरी हैं. मोहब्बत करने वाले कम न होंगे...तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे. 12 जून 2022 को रेहम खान ने इंस्टा पर ये लाइन पोस्ट की हैं. वो इमरान खान की एक्स वाइफ हैं. 10 महीने की शादी के बाद रेहम ने 2015 में उनसे तलाक ले लिया था और उन्हें दगाबाज कहा था.
7/8

इमरान खान की पहली बीवी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने अपने ऑफिसियल इंस्टा अकाउंट पर इमरान खान और बेटे की फोटो पोस्ट की है. इस पर लिखा हैं, "फादर और सन कौन लंबा है?"इमरान क्रिकेटर रहने के दौरान इटली की सीता व्हाइट के प्यार में पड़ गए थे और बगैर शादी के वो उनकी बेटी टायरियन के डैड बन गए थे. (फोटो- instagram/khanjemima)
8/8

दिसंबर 2022 में इमरान खान की एक अश्लील वीडियो क्लिप वायरल होने से वो सुर्खियों में आ गए थे. कॉल रिकॉर्डिंग में महिला के साथ 'अश्लील बातें' करने वाले पुरुष के इमरान खान होने का दावा किया जा रहा था. तब उनकी पार्टी पीटीआई उनके बचाव में उतरी थी. (फोटो- PTI)
Published at : 19 Jan 2023 07:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
स्पोर्ट्स


























