मोहम्मद मुइज्जू मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति है



मालदीव भारत का पड़ोसी देश है जो लक्षद्वीप के साथ लंबी जलीय सीमा साझा करता है



हाल में पार्लियामेंट पब्लिक एकाउन्ट कमेटी ने वहां के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति , कैबिनट मिनिस्टर और पॉर्लियामेन्ट सदस्यों की सैलरी बढ़ाने का आदेश दिया है



इस आदेश के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू की सैलरी प्रति महीने 120,000 मालदीवियन रुपये हो जाएगी



पूर्व में राष्ट्रपति की सैलरी प्रति महीने 100,000 मालदीवियन रुपये थी



नई सैलरी के मुताबिक अब राष्ट्रपति की वार्षिक सैलरी 1,440,000 मालदीवियन रुपये हो जाएगी



पूर्व में मालदीव के उपराष्ट्रपति की प्रति महीने सैलरी 75,000 मालदीवियन रुपये थी



जो अब बढ़कर प्रति महीने 93,000 मालदीवियन रुपये हो जाएगी



भारतीय राष्ट्रपति की बात की जाए तो प्रेसीडेन्ट ऑफ इंडिया की सैलरी प्रति महीने 5 लाख भारतीय रुपये है



तो वहीं प्रेसीडेन्ट ऑफ इंडिया की वार्षिक सैलरी 60 लाख भारतीय रुपये है



Thanks for Reading. UP NEXT

एक या दो नहीं 10 देश जहां हिंदू आबादी है बंपर

View next story