एक रिपोर्ट के मुताबिक, भार​त के कई राज्यों की महिलाएं पुरुषों से अधिक जीती हैं



यह रिपोर्ट यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) ने जारी की है



रिपोर्ट में भारत के सात राज्यों को शामिल किया गया है, जहां पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा जीती हैं



रिपोर्ट के अनुसार ये राज्य राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, केरल, हिमाचल प्रदेश, और जम्मू-कश्मीर हैं



इन राज्यों की महिलाएं साठ साल की उम्र के बाद एवरेज 19 से 20 साल और जीती हैं



रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय नागरिकों में 60 की उम्र के बाद औसतन 18.3 साल और जीने का अनुमान है, लेकिन महिलाओं में यह ज्यादा है



रिपोर्ट के अनुसार साठ साल की उम्र के पुरुष बुजुर्गों के लिए 17.5 साल और जीने का अनुमान है, जबकि महिलाओं में 19 साल



रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2050 तक बूढ़े लोगों की जनसंख्या दोगुना हो जाएगी, जो अभी 10.5 फीसदी है और 2050 में 20.8 फीसदी होने का अनुमान है



आकड़ों के मुताबिक, 2022 में भारत में साठ साल से ऊपर के लोगों की जनसंख्या 14.9 करोड़ है और 2050 में बढ़कर यह 34.7 करोड़ ​हो जाएगी



दुनिया की कुल आबादी में से 13.9 फीसदी लोग 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं, यह आंकड़ा 2050 तक 22 फीसदी हो जाएगा



Thanks for Reading. UP NEXT

नामीबिया में कितने मुसलमान रहते हैं, इस धर्म के तो बस 100 लोग बचे

View next story