नैश्नल हैराल्ड के मुताबिक अखंण्ड भारत कुल 7.13 मिलियन स्कवायर कि.मी. क्षेत्रफल को कवर करेगा



अखंण्ड भारत की कुल आबादी 1.89 बिलियन हो जाएगी



अखंण्ड भारत का जनसंख्या घनत्व 415 से घटकर 265 पर स्कवायस कि.मी. होगा



अर्थव्यवस्था के नजरिए से अखंण्ड भारत की जीडीपी बढ़कर 4.166 ट्रिलियन यू एस डॉलर की हो जाएगी



तो वहीं प्रति व्यक्ति आय 2,204 यू एस डॉलर की होगी



अखंण्ड भारत में मुख्य रुप से भारतीय उपमहाद्वीप के देश शामिल होंगे



भारतीय उपमहाद्वीप में भारत, नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और भूटान देश शामिल है



तो वहीं अफगानिस्तान, श्री लंका और मालदीव को भी इसका हिस्सा माना जाता है