ईराक में 98 प्रतिशत मुस्लिम आबादी रहती है.



तो वहीं ईसाई धर्म की आबादी कुल आबादी का 1 प्रतिशत है



अन्य धर्म को मानने वालों लोगों की आबादी भी 1 प्रतिशत ही है.



एआरडीए के मुताबिक 2010 में कुल हिन्दू आबादी 3,801 थी



जो वहां की कुल आबादी का हिन्दू आबादी 0.01 प्रतिशत थी



जो 2020 तक घटकर हिन्दुओं की कुल आबादी की संख्या 2,800 हो गई



ये कुल आबादी का हिन्दू आबादी 0.01 प्रतिशत थी



ईराक का मूल धर्म इस्लाम धर्म है



जिसमें सबसे ज्यादा आबादी (55 प्रतिशत) शिया मुसलमानों की है



तो वहीं (40 प्रतिशत)आबादी सुन्नी मुसलमानों की है