एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Tulsi Rules: रामा - श्यामा तुलसी में क्या अंतर होता है? जानें घर में कौन सी तुलसी लगाना होता है शुभ
Ram-shyam Tulsi: शास्त्रों में तुलसी का विशेष महत्व बताया है. तुलसी दो तरह की होती है रामा और श्याम तुलसी.जानते हैं इन दोनों तुलसी में क्या अंतर है. साथ ही घर में कौन सी तुलसी लगाना शुभ मानी जाती है.
रामा-श्यामा तुलसी
1/5

श्यामा तुलसी - श्यामा तुलसी के पत्ते गहरे हरे रंग या बैंगनी रंग के होते हैं. श्यामा तुलसी का श्रीकृष्ण को बेहद पसंद थी. कहते हैं इसके पत्ते श्रीकृष्ण के रंग के समान होते हैं. कान्हा का एक नाम श्याम भी है इसलिए इसे श्यामा के नाम से जाना जाता है. रामा के मुकाबले इससे पत्तों में मीठापन नहीं होता.
2/5

रामा तुलसी - रामा तुलसी के पत्ते हरे रंग के होते हैं. मान्यता है कि रामा तुलसी को अति प्रिय थी इसलिए इसे रामा तुलसी के नाम से जाना जाता है. रामा तुलसी के पत्ते मीठे होते हैं. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. पूजा पाठ में रामा तुलसी का उपयोग किया जाता है.
3/5

घर में कौन सी तुलसी लगाएं - शास्त्रों के अनुसार रामा और श्यामा दोनों तुलसी का अपना महत्व है इसलिए दोनों को घर में लगाया जा सकता है. ज्यादातर घरों में रामा तुलसी का प्रयोग किया जाता है. इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
4/5

तुलसी लगाने का शुभ दिन शास्त्रों के अनुसार तुलसी लगाने के लिए गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार का दिन शुभ माना गया है. गुरुवार तुलसी लगाने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा बरसती है. वहीं शनिवार को तुलसी का पौधा लगाने से धन से संबंधित परेशानियां दूर होती है.
5/5

तुलसी कब न लगाएं- एकदाशी, रविवार, सोमवार, बुधवार और ग्रहण के दिन तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. साथ ही इन दिनों में तुलसी पत्र तोड़ना भी नहीं चाहिए.
Published at : 23 Sep 2022 03:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























