देवशयनी एकादशी से श्रीहरि विष्णु 4 महीने के लिए
शयनकाल में चले जाते हैं.


विष्णु जी के क्षीर निद्रा में जानें पर सभी मांगलिक कार्यों पर
रोक लग जाती है. यही वजह है कि दे‌वशयनी एकादशी महत्वपूर्ण है.


इस साल देवशयनी एकादशी 17 जुलाई 2024 को है.
इस दिन विष्णु जी की पूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.


आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि 16 जुलाई को रात 08.33 से
शुरू होकर 17 जुलाई को रात 09.02 पर होगी.


देवशयनी एकादशी का व्रत पारण 18 जुलाई 2024 को
सुबह 05.35 से सुबह 08.20 तक किया जाएगा.


देवशयनी एकादशी जगन्नाथ रथ यात्रा के समाप्त होने के तुरंत
बाद आथी है. इसे हरिशयनी एकादशी भी कहते हैं.


इस एकादशी के बाद विष्णु जी 4 माह तक योग निद्रा में
होते हैं और शंकर जी सृष्टि का संचालन करते हैं