गुरुवार का दिन बृहस्पति और विष्णु जी का दिन माना गया है.



गुरुवार का लकी नंबर 7 और 5 माना जाता है.



अंक शास्त्र में 7 नंबर को शक्तिसाली माना गया है. इस अंक
के जातक बेहद आकर्षक होते हैं. बुद्धि बहुत तेज होती है.


गुरुवार का शुभ रंग पीला होता है. पीला रंग सुख, शांति,
योग्यता और एकाग्रता का प्रतीक है.


पीला भगवान विष्णु का प्रिय रंग है. गुरुवार के दिन पीले
रंग के कपड़े पहनने से बृहस्पति की शुभता प्राप्ति होतीहै.


इस दिन पीले रंग के फल, पीला कपड़ा, पीले फूल
का दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.


गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को गांठ वाली सात हल्दी
अर्पित करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है.